Breaking News :

सपा नेता ने ओमप्रकाश राजभर को सरेआम लथाड़ा, कहा - औकात नहीं की यूपी के किसी सीट से बन जाए M.L.A


 
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बुधवार से पूर्वांचल दौरे पर है।  यूपी के बलिया पहुंचे शिवपाल सिंह यादव का  सपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक और  सपा के वरिष्ठ नेता सनातन पांडेय ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सनातन पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ तीखी टिपडी करते हुए , उनको खुला चैलेंज भी दिया है और कहा है कि दम हो तो MLA बन के दिखाए। 

बता दें, पूर्व विधायक और  सपा के वरिष्ठ नेता सनातन पांडेय ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर एक बड़े नेता है, लेकिन  वह क्या कहते हैं, स्वयं उनको भी पता नहीं होता है।  उन्होंने कहा, अगर उनके अंदर ताकत है तो अकेले अपने बल पर उत्तर प्रदेश में कहीं भी एक सीट चुन ले, और उसके बाद वो अगर वहां से ये M.L.A  बन जाए तो, मैं आपसे बात करना छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा , किसी ना किसी के सहारे राजभर सदन पहुंचे हैं। बीजेपी के साथ सदन में पहुंचे सपा के साथ सदन में पहुंचे,  उनकी औकात नहीं है कि अपने दल का एक भी M.L.A बना सके।  सनातन  पांडेय ने कहा जब उनको लगता है कि इसकी सरकार बनने वाली है तो वहां चले जाते हैं।  साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 2024 में N.D.A का पत्ता साफ होने जा रहा है। और इंडिया की सरकार बनने जा रही है। 

Add Comment

Most Popular