सोनभद्र में खाकी वर्दी वाले साहब का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साहब नशे में ऐसे टुन्न हैं कि उनके देखकर कोई सड़क छाप शराबी भी शर्मा जाए। वर्दी पहने साहब की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। यह कौन है कहां से आए हैं, इसकी जानकारी नहीं है।
यहग घटना सोनभद्र जनपद के चोपन अस्पताल मार्ग की जहां साहब नशे में टुल्ल होकर अपना होश खो बैठे थे और बदहवास स्थिति में दिख रहे थे। यह वायरल वीडियो 23 मई मंगलवार की शाम का बताया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि वर्दी पहनने के बाद भी क्या इन्हें यह विचार नहीं आया कि इस खाकी की गरिमा बचाए रखें। क्या ऐसे ही वर्दीधारी से उनकी जिम्मेदारी का निर्वहन कराया जाएगा। वर्दी देखने के बाद यह तो पता चल गया कि यह फॉरेस्ट विभाग से हैं लेकिन किस रेंज के हैं इनकी तैनाती कहां है यह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल सका है। पर इनके इस कृत्य ने न केवल विभाग बल्कि खाकी पर भी दाग लगा दिया है।
साहब के बारे में जब जानकारी जुटाई गई तो बता चला कि यह जुगैल वन रेंज क्षेत्र में हैं। अब देखना यह है कि इन्हें कब इनके गरिमा व जिम्मेदारियों का बोध कराया जाता है।
रिपोर्ट- अरविन्द दुबे
सोनभद्र
Add Comment