Breaking News :

Sonbhadra : नहीं रुक रही शराब की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

सोनभद्र की चोपन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तो वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, एक पिकअप से 25 पेटी व 5 बोरे में कुल 329.04 लीटर 1828 पाउच अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि चोपन थाना क्षेत्र के सौनिक ढाबा सलखन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकप घुर्मा से होकर बिहार के लिए तस्करी करने शराब की खेप जा रही है। सुबह 7.40 बजे के लगभग वे पुलिस की घेराबंदी में फंस गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब घुर्मा की तरफ से आ रही पिकअप को सौनिक ढाबा सलखन के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग बिहार के रहने वाले हैं। बिहार में शराब का निर्माण परिवहन व विक्री बन्द होने के कारण हम लोग सोनभद्र से कम दाम में थोक में अवैध शराब खरीदते हैं तथा बिहार राज्य में ले जाकर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा आपस में बाट लेते हैं। 

रिपोर्ट- अरविन्द दुबे, सोनभद्र यूपी

Add Comment

Most Popular