कल सोमवार को हुए विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी की सारी सुर्खियां भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधना ने बटोरी। मंधना को मुंबई में हुए एक इवेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कुल 3.4 करोड़ में ख़रीदा। इसके अलावा, आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पेरी को 1.7 करोड़ में ख़रीदा। विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी के बाद सोशल मीडिया में मंधना को उनके फैन द्वारा बधाई देना का सिलसिला चालू हो गया।
प्रशंसकों ने स्मृति मंधना और एलिस पेरी को इतनी अधिक बोली लगने के लिए बधाई दी और साथ में मंधाना की तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कम वेतन पाने के लिए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का मज़ाक उड़ाया।
बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला 4 मार्च को मुंबई इंडियन और गुजरात जायंट्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल मैदान में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा, लीग में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे।
Add Comment