भदोही जिले में औराई थाना पुलिस और साइबर टीम ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कर नया सिम एक्टिवेट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। जिसमें 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लैपटॉप, फर्जी आधार कार्ड, प्रिंटर, थंब इंप्रेशन मशीन बरामद किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्य द्वारा धान क्रय केंद्र फर्जीवाड़े में भी नया सिम एक्टिवेट कर दिया था ।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अभियुक्त सिमकार्ड बिक्री के दौरान लोगों का आधार कार्ड प्राप्त कर लेते थे। आधार कार्ड को कन्हैया लाल जायसवाल की टिकट बुकिंग दुकान पर स्कैन कराकर एडिट कर लेते थे। उसके बाद अपनी फोटो को आधार कार्ड पर लगवाकर विभिन्न कंपनियों के सिमकार्ड प्राप्त कर लेते थे। फिर उसे एक्टिवेट करके संतोष कुमार गुप्ता को देते थे। यह काम वो लोग पिछले 6 वर्षों से कर रहे थे। अभियुक्त संतोष अधिक लाभ कमाने के लालच में यह काम करता था। संतोष कुमार उन सिमों को आशीष मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा, अनिल मिश्रा पुत्र श्री नारायण मिश्रा निवासी परानापुर को देता था। जो भी लाभ होता था उसे वे लोग आपस में बांट लेते थे।
उक्त जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह कुछ महीनों पूर्व धान क्रय केंद्र पर हुए फर्जीवाड़े में भी नया सिम एक्टिवेट कर दिया था। जिससे लगातार पुलिस और साइबर टीम गिरोह का पता लगा रहा था और जैसे ही साक्ष्य मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके अन्य अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं ।
Add Comment