Breaking News :

सीआरपीएफ जवान परविंद यादव को मिले शहीद का दर्जा : शिवपाल यादव

 

 

आजमगढ़। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने शुक्रवार (16 जून) को रानी की सराय क्षेत्र के चड़ई गांव में सीआरपीएफ जवान परविंद यादव के घर पहुंचे। यहां पर शिवपाल यादव ने जवान परविंद यादव के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि परविंद आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए हैं, उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। उनके परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के लिए वो पूरा प्रयास करेंगे। 

इस दौरान शिवपाल यादव ने केंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय अभियान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 5 काम भी ढंग से नहीं किया है केवल ठगने का काम किया है। पुलिस अभिरक्षा में पत्रकार और वकील के वेश में हत्या हो जा रही है। पत्रकारों और वकीलों को भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई और बिजली के मुद्दे पर सरकार को फेल बताया है।

सपा राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी प्रति यूपी सभी 80 सीटों पर जीतेगी और केंद्र में विपक्ष की सरकार बनेगी। इसके लिए सभी सेकुलर पार्टियों को एकजुट करने का आह्वान किया गया है जिससे भाजपा को सभी सीटों पर हराया जा सके। वहीं, आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व जैसा फैसला करेगा उसका वह सम्मान करेंगे। फिलहाल आजमगढ़ से कौन लड़ेगा यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा। 

Add Comment

Most Popular