Shamli: शामली के कांधला में नाबालिग किशोरी से शादी का झांसा देकर दो युवकों ने कई महीनों तक रेप की घटना को अंजाम दिया है जिससे पीड़िता 3 महीने की गर्भवती हो गई है। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित नाबालिग किशोरी का आरोप है कि फारुख और फयाद दोनों युवक ने उसे शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक रेप किया है।
जिससे वह 3 महा की गर्भवती हो गई है। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने शादी करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित किशोरी और उसके परिजन कांधला थाने पहुंचे जहां उन्होंने दो युवकों पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए नाम दर्ज तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
रिपोर्ट- दीपक राठी, शामली
Add Comment