लखनऊ कोर्ट परिसर में बदमाश संजीव जीवा की कल हत्या कर दी गई थी। आज उसका शव शामली पहुंचेगा। शामली के गांव आदमपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बदमाश संजीव जीवा शामली जिले के गांव आदमपुर का निवासी है। गांव में बदमाश संजीव जीवा के चचेरे भाई रहते हैं हालांकि संजीव जीवा का परिवार मुजफ्फरनगर के नई मंडी में रहता है। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संजीव जीवा का अंतिम संस्कार बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में किया जाएगा। जिसको लेकर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और परिवार अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगा हुआ है।
Read Also : Lucknow : लखनऊ कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां, गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी की हत्या
गौरतलब है कि लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया था। कोर्ट परिसर में हुए हत्याकांड से प्रदेश में सनसनी फैल गयी थी। वहीं बदमाश संजीव जीवा के घर व गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
रिपोर्ट- दीपक राठी, शामली
Add Comment