Breaking News :

Shamli: कुएं में अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप

 

शामली में कुएं के अंदर एक अज्ञात युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं युवती का शव मिलने से लोगो में दहशत है।

पूरा मामला जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा का है। जहां शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गांव के जंगलों में ट्यूबवेल के कुएं में एक युवती का शव पड़ा देखा।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कुएं से बाहर निकलवाया और मृतक युवती के शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

बताया जा रहा है कि मृतक युवती के हाथ पैरों में मेहंदी लगी हुई थी और शव के ऊपर नमक जैसा कुछ सफेद पदार्थ भी डाला हुआ गया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Add Comment

Most Popular