शामली में दिनदहाड़े बाइक सवार स्नैचरों का आतंक देखने को मिला है। शहर में दिनदहाड़े बाइक सवार दो स्नैचरों ने अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं के कानों से सोने के कुंडल लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। पीड़ित महिलाओं द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्नैचरों को इधर-उधर तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शहर में दिनदहाड़े एक के बाद एक कुंडल स्नैचिंग की हुई घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड व जैन मोहल्ले में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब दो बाइक सवार स्नैचर 2 महिलाओं से दिनदहाड़े कुंडल लूट कर मौके से फरार हो गए। पहली घटना झिंझाना क्षेत्र के गांव ऊन निवासी सचिन गोयल अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ खरीदारी करने आए थे। जैसे ही वह पैदल चलते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड स्थित नौ कुआं पुलिया के पास पहुंचे। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और महिला के कानों से सरेआम सोने के कुंडल तोड़ कर फरार हो गए।
महिला की चीख पुकार पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही युवक फरार हो चुके थे। कुछ देर बाद ही कुंडल स्नेचिंग की एक और घटना सामने आई। यह घटना पहले वाली घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित जैन मोहल्ला में हुई। यहां मोहल्ले की रहने वाली महिला सुरेशना अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर पहुंची तभी बाइक पर सवार दो युवक आए। जब तक महिला कुछ समझ पाती, उसके कानों से एक सोने का कुंडल तोड़कर फरार हो गए।
चीख पुकार होने के बाद महिला के परिजन एवं अन्य लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। पीड़ित महिलाओं ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दोनों घटनास्थलों पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला एवं घटना के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई। पीड़ित महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। वहीं शहर में एक के बाद एक कुंडल स्नेचिंग की घटनाओं से दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं स्नैचिंग की वारदात पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई है।
रिपोर्ट- दीपक राठी, शामली
Add Comment