Breaking News :

शामली समाचार: मां ने तीन बच्चों को दिया जहर, दो की मौत, एक गंभीर

 

शामली में मां और बच्चों के रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना कैराना थानाक्षेत्र की है जहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को एक साथ जहर दे दिया। जहरीले पदार्थ का सेवन करते ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। आठ साल के एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई। वहीं तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।  

बता दें कि कैराना क्षेत्र के गांव पंजीठ में सगी मां सलमा ने अपने तीन बच्चों को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया। जिससे मोहम्मद साद (8) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुत्री मिस्बाह (4) और डेढ़ वर्षीय मंतशा को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान बच्ची मिस्बाह की भी मौत हो गई।

बता दें कि बच्चों का पिता मुरसलीन दिल्ली में फर्नीचर बनाने का काम करता है। घटना के समय वह दिल्ली में था। बच्चों के चाचा नौशाद की सूचना पर मुरसलीन गांव पहुंचा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मौके से एक जग में पानी बरामद किया जिस पर सफेद पाउडर तैर रहा था। जिसे जहर बताया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से बच्चों की उल्टी साफ किए कपड़े भी बरामद किए।

पुलिस ने जग, पानी और उल्टी साफ किए कपड़े जांच के लिए कब्जे में ले लिए। बच्चों की मां सलमा को हिरासत में ले लिया। बच्चों का पिता मुरसलीन ने पत्नी सलमा और सास वकीला के खिलाफ तहरीर दी है।
 

Add Comment

Most Popular