Breaking News :

Shamli : सिद्धपीठ हनुमान धाम पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर लगी पाबंदी

 

जिले के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमान धाम में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां पर मंदिर प्रबंध कमेटी ने महिलाओं, युवतियों और पुरुषों के लिए यह फरमान जारी करते हुए जींस, स्कर्ट-टाप और कटे-फटे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी है। अगर इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर में कोई भी महिला या पुरुष मंदिर आता है तो उन्हें बाहर से ही वापस लौटना पड़ेगा। जिसे लेकर मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर में नोटिस भी चस्पा कर दी है। इसके बाद ये सूचना चर्चा का विषय बनी हुई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ हनुमान टीला धाम के मंदिर कमेटी द्वारा एक फरमान जारी करते हुए मंदिर परिसर में नोटिस चस्पा किए गया है। जिन पर साफ शब्दों में लिखा हुआ है कि मंदिर में आने वाला कोई भी महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए और किसी भी प्रकार के अमर्यादित वस्त्रों जैसे हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और फटी जींस आदि पहनकर मंदिर आने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है। इस संबंध में मंदिर कमेटी के लोगों का कहना है कि हमारे द्वारा श्रद्धालुओं को संदेश जारी करते हुए विनम्र अपील की जा रही है की कोई भी अमर्यादित वस्त्रों में मंदिर के अंदर प्रवेश न करें।

दक्षिण भारत के मंदिरों में बिना धोती पहने कोई प्रवेश नहीं कर सकता लेकिन यहां मंदिर में कुछ लोग हाफ पेंट, स्कर्ट आदि ऊट पटांग वस्त्र पहनकर आ जाते हैं। इस नियम से ऐसे लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा यदि हम नहीं करेंगे तो आखिर कौन करेगा। बाकी किसी पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है लेकिन मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।

यदि उक्त सूचना के बाद भी कोई इस तरह के अमर्यादित वस्त्रों को पहनकर मंदिर आता है तो उसे बाहर से ही दर्शन करके वापस लौटना होगा। वहीं मन्दिर कमेटी द्वारा जारी किया गया फरमान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और शहर के सभी लोग मंदिर कमेटी के फैसले का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट- दीपक राठी, शामली

Add Comment

Most Popular