शाहरुख खान की फिल्म पठान का कहर आठवें दिन भी जारी रहा। इस फिल्म ने आठवें दिन लगभग 19.50cr की कमाई कर डाली।
25 जनवरी को शाहरुख़ खान की बड़े पर्दे पर आई फिल्म पठान ने आते ही दुनिया भर में छाई रही, इसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 57cr की धमाकेदार ओपनिंग लेने के साथ ही साथ पहले सप्ताह में 328.54cr की रिकार्डतोड़ कमाई कर बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। पठान से उम्मीद की जा रही है की यह फिल्म आने वाले समय में आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होगी जिसने दुनिया भर में 2016cr का कलेक्शन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। फिल्म पठान ने एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में K.G.F 2 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इसे अपने नाम किया। KGF 2 ने पहले हफ्ते में 268.63cr का कलेक्शन किया था जिसे तोड़ पठान ने 328.54cr इसे अपने नाम कर लिया।
4 साल बाद फिल्म पठान के जरिये किंग खान ने किया वापसी
शाहरुख़ खान की फिल्म फैन, डिअर ज़िन्दगी, जब हेर्री मेट सेजल और जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने फिल्म पठान के जरिए जबरदस्त वापसी करते हुए बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए इसे अपने नाम कर लिया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने भी जबरदस्त एक्शन करते इसे सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई है। इस फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने भी जबरदस्त कैमियो देते हुए फिल्म में चार चांद लगा दिए है। यह फिल्म शाहरुख खान के जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने वाली है।
दर्शकों के बीच काफी लंबे समय के बाद पठान में शाहरुख खान और दीपिका की जोड़ी एक साथ नजर आई है। इस जोड़ी ने जबरदस्त एक्शन सीन देते हुए दर्शकों को थिएटर में किसने पर मजबूर किया है। इससे पहले यह सफल जोड़ी ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखी जा चुकी है और दोनों ही फिल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी।
पठान फिल्म का कलेक्शन
पहले दिन- 57cr
दूसरे दिन- 70.5cr
तीसरे दिन- 39.85cr
चौथे दिन- 53.25cr
पांचवे दिन- 60.75cr
छठवें दिन- 26.50cr
सातवें दिन- 23cr
आठवें दिन- 19.50cr
इसतरह इस फिल्म ने 8 दिनों में ही 349.50cr का कलेक्शन कर बायकॉट करने वालो को मुहतोड़ जवाब दिया है। अगर यह फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो बहुत जल्द ही बॉलीवुड के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।
Add Comment