Sara Ali Khan: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इस फिल्म में सारा के साथ विक्की कौशल भी नजर आएंगे। दोनों सितारे जमकर फिल्म के प्रमोशन करते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में सारा उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। इसे लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस पर सारा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
सारा अली खान ने कहा कि 'मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं। मैं आप लोगों के लिए काम करती हूं। अगर आपको मेरा काम पसंद नहीं आएगा तो मुझे बुरा महसूस होगा, लेकिन मेरे व्यक्तिगत विश्वास मेरे अपने हैं। निजी हैं। मैं अजमेर शरीफ उसी श्रद्धा भाव से जाऊंगी, जिससे मैं बंगला साहिब और महाकाल जाऊंगी।' मैं सभी धार्मिक स्थलों पर जाना इसी तरह जारी रखूंगी। लोग जो चाहते हैं, कह सकते हैं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आपको उस जगह की एनर्जी महसूस करनी चाहिए। मेरा एनर्जी में गजब का विश्वास है।'
बता दें की यह पहला मौका नहीं है जब सारा मंदिर गई हों और लोगों ने उन्हें ट्रोल न किया हो, सारा की भगवान शिव में गहरी आस्था है। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। सारा की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Add Comment