Breaking News :

वेलेंटाइनस डे का तोहफा सलमान खान को पड़ा महंगा, अपने ही गाने पर बुरी तरह हुए ट्रोल

 

Geetesh Bhagat - 

सलमान खान कुछ खास मौकों पर हमेशा अपने फैंस को कुछ नया गिफ्ट करने की कोशिश करते रहते हैं। फिर चाहे वो उनकी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर हो या उनकी कोई न्यू रिलीज मूवी या फिर कोई फिल्म का सॉन्ग। हमेशा कुछ खास मौकों पर वे अपने फिल्मों की झलक दर्शकों तक पहुंचाते हैं। कुछ इसी तरह की तैयारी इस बार भी थी उनकी लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि इस तोहफे के चक्कर में वो बुरी तरह ट्रोल भी हो जायेंगे।

दरअसल, माजरा कुछ ये है कि सलमान खान ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपना एक रोमांटिक सॉन्ग "naiyo lagda" रिलीज किया। गाना बहुत ही मेलोडियस और खूबसूरत वादियों में पिक्चराइज्ड किया गया है। गाने में उनके साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आ रही है लेकिन इस सॉन्ग में जो सलमान खान को डांसिंग स्टेप दिए गए वो दर्शकों के गले के नीचे नहीं उतरे और वो अपने हुक स्टेप की वजह से नेटीजेंस के द्वारा ट्रोल किए जाने लगे। लोगों को उसमे डांस कम leg excercise ज्यादा दिखी। बस फिर क्या था, देखते ही देखते लोगो ने कॉमेंट करने शुरू कर दिए और मीम्स बना बना के पोस्ट किए जाने लगे। 

सलमान ख़ान की much awaited फिल्म "किसी का भाई किसी की जान"का रोमांटिक सॉन्ग "nayio lagda"एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की अमेजिंग केमिस्ट्री के साथ रिलीज हुआ। दर्शकों ने उनकी जोड़ी और सॉन्ग दोनों को काफी प्यार दिया लेकिन सॉन्ग के हुक स्टेप की वजह से सलमान नेटीजेन्स के निशाने पर आ गए और ट्रोल हो गए। सॉन्ग का हुक स्टेप दर्शकों को डांस काम leg excercise ज्यादा लगा। भाई माना सलमान भाई थोड़ा फिटनेस कॉन्शियस है तो क्या डांस में भी एक्सरसाइज ही करेंगे।

बस फिर क्या था, सलमान खान इसी बात पर ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गए और सोशल मीडिया पे शुरू हो गया मीमस और कमेंट का सिलसिला। सलमान खान के स्टेप को यूजर्स गोलमाल के मिथुन और वेलकम के नाना पाटेकर की याद दिलाने लगे। किसी ने उसे मुर्गीवाला स्टेप कहा तो किसी ने कहा कि भाई क्या leg excercise करना भूल गए जो गाने में लंजेस मार रहे हो। एक यूजर ने रन फिल्म के विजय राज का कट आउट लगा कर लिखा कि कैसे-कैसे एक्टर होते हैं यार। 

खैर, मीम्स चाहे जो बने लेकिन सलमान खान का ये रोमांटिक सॉन्ग है बहुत ही सुंदर। गाने का खूबसूरत लोकेशन आपको 90s की याद ताज़ा करा देगा।पूजा हेगड़े के साथ उनकी जोड़ी भी काफी अच्छी नजर आ रही है।

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.