सलमान खान बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है, जिसको किसी भी इंट्रो की जरुरत नहीं है। सलमान भाई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। टीवी पर अपनी होस्टिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीतने वाले सलमान खान, हाल ही में रिलीज़ हुई पठान फिल्म में कैमियो में नज़र आने के बाद, अब बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं। सलमान भाई अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के थिएटर तक आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में सलमान खान ने अपने फैन्स की उत्सुकता को बढ़ाते हुए एक नया अपडेट शेयर किया है ।
पोस्ट करके शेयर की जानकारी
दरअसल सलमान खान ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने फैन्स के साथ फिल्म से एक तस्वीर साझा कर जानकारी दी कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग लगभग ख़तम हो गयी है। यह एक एक्शन - कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन 'फरहाद सामजी' ने किया है।
ईद पर रिलीज़ होगी फिल्म
सलमान खान की स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में लोगों को एक्शन के साथ -साथ कॉमेडी, रोमांस, इमोशन और ड्रामा सारी चीजों का तड़का देखने को मिलेगा। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और वेंकटेश जैसे कलाकार भी शामिल हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' आने वाली ईद पर बड़े परदे पे दस्तक देगी।
Add Comment