नई दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप मच गया। जिसके बाद फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में क्रू मेंबर समेत 150 यात्री सवार थे।
यात्रियों को विमान से उतारकर पहले हैंडबैगेज फिर चेकइन बैगेज की तलाशी ली गई। जांच पूरी होने के बाद विमान को रवाना कर दिया गया। फर्जी सूचना देने वाले को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीआईएसएफ, डीजीसीए समेत अन्य एजेंसियों ने जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित किया। जांच के बाद लिखित रूप से विमान के सुरक्षित होने का प्रमाण पत्र दिया गया।
Add Comment