Breaking News :

Road Accident: फर्रुखाबाद मार्ग पर हादसा, 4 लोगों की मौत

 

Road Accident: मुरादाबाद फर्रुखाबाद मार्ग पर कार और ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें कार सवार  2 बच्चों और 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि कार के ड्राइवर समेत एक महिला और एक बच्चा घायल है, हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से 1 बच्चे और एक कार के ड्राइवर को बरेली रेफर कर दिया गया है वहीं एक महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है चारों शवों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। 

 

हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए बताया जा रहा है कि कार सवार लोग  संभल जनपद के चंदौसी से किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पराग फैक्ट्री के पास कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में मरने वाले और घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर फरार बताया जाता है। 

रिपोर्ट- ओमवीर सिंह, बदायूं

Add Comment

Most Popular