जनपद रामपुर के थाना भोट क्षेत्र में वेश्यावृत्ति का धंधा जोरों जोरों पर चल लहा है। यह आरोप लगाते हुए 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही इस मामले में कार्यवाही किए जाने को लेकर एसपी एवं डीएम कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा है।
रामपुर के भोट थाना क्षेत्र में कथित रूप से वेश्यावृत्ति का धंधा काफी दिन से चल रहा है लेकिन पुलिस द्वारा समाज विरोधी कृत्य करने वालों के विरुद्ध किसी तरह कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी से नाराज 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष एकत्र होकर कलेक्टर पहुंचे। जहां पर उन्होंने वेश्यावृत्ति के धंधे पर तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए शिकायत विज्ञापन एसपी एवं डीएम कार्यालय में सौंपा है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला कई अन्य महिलाओं को अपने घर पर बुलाकर वेश्यावृत्ति का धंधा चलाती है जिसके चलते आसपास के इलाके का माहौल खराब हो रहा है। अपनी इसी शिकायत को लेकर हम लोग जिले के आला अधिकारियों के पास आए हैं।
रिपोर्ट- मुजस्सिम खान, रामपुर
Add Comment