Breaking News :

रामचरितमानस पर फिर घमासान, विधायक ने कहा- मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी रामचरितमानस

 

बिहार में रामचरितमानस पर एक बार फिर से घमासान शुरू हो गया है। लालू यादव के विधायक का अजीब बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि रामचरितमानस को मस्जिद में बैठकर लिखा गया है। उन्होंने यह बयान पटना में दिया है।

रीतलाल यादव दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं। रीतलाल यादव की गिनती राजद के बाहुबली नेताओं में की जाती है। इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने यहां तक ये कह दिया था कि रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है।

रीतलाल यादव पटना में भाजपा पर जुबानी हमला बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'अगर बीजेपी इतनी ही हिंदुत्ववादी है तो उसे अपनी पार्टी से सारे मुसलमानों को निकाल देना चाहिए। ये लोग हिंदू के नाम पर एक दूसरे को लड़ा रहे हैं, राम मंदिर-राम मंदिर करते हैं। एक समय आया था याद कीजिए, जब हिंदुस्तान में मुसलमान की 11 साल की बेटी ने भागवत कथा की थी।  जब वह अपने आप में शील्ड जीतती है, टॉपर आती है। क्या उस वक्त हिंदुत्व खतरे में नहीं था, उस वक्त कहां थे लोग देखने वाले? उस समय बीजेपी ने क्यों नहीं कहा कि एक मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा का प्रचार किया।' अब इस बयान के बाद बिहार में रामचरितमानस पर सियासी घमासान फिर से शुरू हो गया है।

Add Comment

Most Popular