आजकल देश में सबसे ज्यादा चर्चा का कोई विषय है तो वो है सीमा हैदर का मामला। कोई सीमा हैदर को फिल्म में ऑफर दे रहा है तो कोई पार्टी का टिकट। जी हाँ अभी हालही में RPI के नेता ने सीमा हैदर को टिकट देने की बात कही है , जिस पर अब राम दास आठवले का बड़ा बयान सामने आया है। राम दास आठवले ने सीमा को अपनी पार्टी से टिकट देने के दावे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि हम उसे पाकिस्तान का टिकट जरूर देंगे। आठवले की पार्टी RPI के नेता ने ही सीमा को टिकट देने का ऑफर दिया था।
बता दें , सीमा हैदर को टिकट देने की बात पर अब राम दास आठवले का बयान सामने आया है। उन्होंने सीमा को अपनी पार्टी से टिकट देने के दावे को गलत बताया है। उन्होंने सीमा पर बेहद तीखा वार करते हुए कहा कि हम उसे कहीं ओर का टिकट देंगे लेकिन पार्टी का टिकट नहीं देंगे। आठवले ने कहा कि हम चुनाव लड़ने का टिकट तो नहीं देंगे, लेकिन पाकिस्तान का टिकट जरूर देंगे। दरअसल , आठवले की पार्टी RPI के नेता द्वारा सीमा को टिकट देने की बात पर आठवले ने कहा कि पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
RPI के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर मासूम ने कहा था कि सीमा को जैसे जांच एजेंसी ने क्लीन चिट दी है, उसी तरह यदि उसे भारतीय नागरिकता मिल जाती है तो वह उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वह अपने सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़ाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाएंगे।
दरअसल, ये वही महिला है जो अपने मुल्क पकिस्तान को छोड़कर भारत अपने प्यार को पाने के आयी है , और प्यार भी ऐसा जो ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुआ। ये वही सीमा हैदर है जिनकी चर्चा पुरे देश में हो रही है , जो अपने चार बच्चों के साथ भारत आयी है।
बता दें , सीमा 13 मई को अवैध तरीके से नेपाल से भारत पहुंची थी , और इस दौरान चार बच्चे और ग्रेटर noida में रहने वाला सचिन मीणा भी उनके साथ मौजूद था , सचिन वहीँ लड़का है जिसके लिए सीमा पकिस्तान छोड़कर भारत आ गयी। और तभी से ये चर्चा में है।
Add Comment