प्रतापगढ़ में कुंडा के बाहुबली विधायक राजाभैया और उनकी पत्नी के तलाक मामले की सुनवाई 10 अप्रैल यानी आज सुबह 10 बजे होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। मामले की सुनवाई अब 23 मई को होगी।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे हैं और वर्तमान में कुंडा के बाहुबली विधायक हैं। इन्होंने नवंबर 2022 में मानसिक क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक की याचिका दायर की थी। कोर्ट ने दोनों को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसकी सुनवाई 10 अप्रैल को दिल्ली की साकेत कोर्ट में होनी थी, लेकिन जज के अवकाश पर रहने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अब 23 मई 2023 को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें - राजा भैया के वैवाहिक जीवन में आई खटास, पत्नी भानवी सिंह को देंगे तलाक
आपको बता दें, रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया की शादी साल 1995 में बस्ती राजघराने की राजकुमारी भानवी सिंह के साथ हुई थी। शादी के समय राजाभैया की उम्र करीब 25 साल जबकि भानवी 20 वर्ष की थी। इनको 4 बच्चे हैं लेकिन कुछ वर्षों से दोनों के रिश्ते के बीच खटास आ गई और राजाभैया से अलग होकर भानवी सिंह दिल्ली स्थित अपने आवास पर रहने लगी थीं।
कई वर्षों से चल रहा था विवाद
राजाभैया और उनकी पत्नी के बीच विवाद कई वर्षों से चल रहा था लेकिन यह मामला सार्वजनिक तब हुआ, जब भानवी सिंह ने राजाभैया के बेहद करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
Add Comment