Breaking News :

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने दिया विवादित बयान, भाजपा के साथ आये ओवैसी

 

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी अमेरिका में 6 दिनों की यात्रा पर पहुंचे हुए हैं। उनकी यात्रा को अभी महज़ 2 दिन ही गुज़रे हैं लेकिन भारत में उनकी यात्रा विवादित हो चुकी है और विवाद की वजह उनके वो बयान हैं जो उन्होंने अमेरिका में दिए हैं।

 

दरअसल, सैन फ्रांसिस्को पहुंचने पर उन्होंने वहां बसने वाले भारतीयों से मुलाकात की और फिर उन्हें संबोधित भी किया। इस दौरान राहुल ने नए संसद भवन, भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार, एजेंसियों के ग़लत इस्तेमाल समेत तमाम मुद्दों को लेकर सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार पर निशाना नहीं साधा लेकिन भारत के मुस्लिमों पर बात करते हुए वो कुछ ऐसा बोल गए जिससे देश में तूफान खड़ा हो गया।

एक हो गये बीजेपी और ओवैसी के सुर

दरअसल, राहुल से जब पूछा गया कि भारत में मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार के बारे में वे क्या सोचते हैं तो राहुल ने इस सवाल को सिर्फ मुस्लिमों पर न रखते हुए दलित, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों से जोड़ते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल कहना चाह रहे थे कि भारत में सभी समुदायों पर हमले हो रहे हैं। राहुल ने अपने जवाब से साफ कर दिया कि ये नैरेटिव सेट नहीं करना चाहते कि देश में सिर्फ मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहे हैं। जिससे बीजेपी उनके बयान को लेकर कांग्रेस पर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप न लगा सके। 

इतना बोलते ही राहुल एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर आ गए। सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की। वैसे तो बीजेपी और ओवैसी एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं लेकिन राहुल गांधी के हवाले से दोनों के सुर एक हो गए। 

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कहा गया कि विदेश जाते ही राहुल गांधी के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा प्रवेश कर जाती है। यही वजह है कि वह मोदी के खिलाफ बोलते बोलते देश के खिलाफ बोलना शुरू कर देते हैं। वहीं दूसरी तरफ ओवैसी भी राहुल गांधी पर जमकर बरसे। ओवैसी ने अमेरिका में राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए 1980 के दशक में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं का जिक्र किया। जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों में सत्ता में थी। ओवैसी ने दावा किया कि राजनीतिक धर्मनिर्पेक्षता ने देश में मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया और इसका इस्तेमाल संसद और विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व खत्म करने के लिए किया गया।

वहीं ओवैसी ने अमेरिका में राहुल गांधी के उस बयान पर भी तीखा हमला किया जिसमें उन्होंने कहा था मुसलमान, ईसाई, दलित और आदिवासी भी यही महसूस कर रहे हैं कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। ओवैसी ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि राहुल से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में दलितों और सिखों के साथ भी ऐसा ही हुआ था। ओवैसी ने कहा कि राहुल को बताना चाहिए था कि मुस्लिमों के साथ क्या हो रहा है। उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सिखाना चाहिए। राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए था कि राजस्थान में जुनैद और नासिर को कैसे मारा गया।

कुल मिलाकर सार सिर्फ इतना ही निकलता है कि राहुल के बयान का भारतीय जनता पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी दोनों ने विरोध किया है। बस वजह अलग हैं।

Add Comment

Most Popular