कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के वायनाड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर पलटवार किया है।
पीएम मोदी के 'नेहरू' सरनेम वाले बयान के बाद से ही सियासत जारी। पीएम मोदी के नेहरू सरनेम वाले बयान पर राहुल गांधी ने भी जमकर पलटवार किया है। राहुल गाँधी पीएम मोदी पर ने आरोप लगाते हुए कहा कि- "मेरे नाम में नेहरु क्यों नहीं, यह पूछकर पीएम मोदी ने मेरा अपमान किया हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मोदी द्वारा किये गये मेरे अपमान से सच नहीं छिपेगा।
"पीएम मोदी ने सीधे तौर पर मेरी बेइज्जती की"
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं है कि मेरे शब्दों को पीएम तक जाने दिया जाएगा। देश के पीएम मोदी सीधे तौर पर मेरी बेइज्जती करते हैं, लेकिन उनकी बातों को ऑफ द रिकॉर्ड नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि सच्चाई हमेशा सामने ही आती है। आपको बस इतना करना है कि जब मैं बोल रहा था तो मेरे चेहरे और उनके चेहरे को देखना था, जिससे सच्चाई खुद सामने आ जाती।
Add Comment