हिन्दी पत्रकार दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में विकास भवन स्थित अम्बेडकर सभागार में 'पत्रकार की राष्ट्र निर्माण में क्या भूमिका रही' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन रहे।
कार्यक्रम में पत्रकार साथियों ने अपनी जिम्मेदारी एवं लेखनी में आ रही कठिनाइयों को शासन प्रशासन के समक्ष रखते हुए मनोज कुमार सम्पादक अपराध का अंत एवं अविनाश कुमार आजाद ने बातें रखीं और उससे निपटने के लिए एकजुटता का आभास कराया गया।
विशिष्ट अतिथि संजीव रंजन ने निष्पक्ष रूप से लेखनी चलाने, राष्ट्र एवं समाज हित में मीडिया के भूमिका को स्पष्ट करते हुए रखी और बोध कराया गया। वहीं मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने इस अवसर पर एक अच्छा प्रेस क्लब भवन सिद्धार्थ नगर के पत्रकार को मिलेगा, ये आश्वासन देते हुए भरोसा दिलाया। इस दौरान अलग-अलग संस्थान के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मौजूद रही।
रिपोर्ट- रविन्द्र कुमार, सिद्धार्थ नगर
Add Comment