शुक्रवार, 10 फरवरी को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को दो वन्दे भारत ट्रेनों की सौगात मिली हैं, इन ट्रेनों को मिलाकर वंदेभारत ट्रेनों की संख्या चार हो गयी है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से एक साथ दो-दो वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
यह आयोजन पहले के आयोजनों से इसलिए अलग रहा क्योंकि अभी तक एक-एक वंदेभारत ट्रेनों का उद्घाटन किया जाता था, लेकिन पहली बार दो वंदेभारत ट्रेनों को एक ही स्टेशन लगभग साथ साथ रवाना किया गया. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस समेत काफी संख्या में राजनीतिज्ञ और रेलवे के अधिकारीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
इन रूट पर चलेगी दोनों ट्रेनें-
साईं नगर शिर्डी और शोलापुर दोनों स्थान धार्मिक दृष्टि से खास हैं. इसलिए यहां रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या खूब होती है. इन्हीं यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दोनों ट्रेन चलाई गयी हैं. पहली ट्रेन पंढरपुर भगवान विट्ठल भगवान की नगरी को रवाना की गयी. दूसरी ट्रेन साईं नगरी शिर्डी को रवाना हुई.
इनमे से पहली मुंबई से सोलापुर जाने वाली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके कुछ समय बाद साई नगरी शिर्डी जाने वाली दूसरी ट्रेन को रवाना किया. मौके पर काफी संख्या में लोग स्टेशन पर उपस्थित रहे. इस तरह पूरे देश में 10 वंदेभारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है.
अब तक इन रूट पर चल रही वन्देभारत एक्सप्रेस -
1.पहली वन्देभारत एक्सप्रेस दिल्ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली.
2.दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा.
3.तीसरी वन्देभारत गांधीनगर से मुंबई के बीच चली.
4. चौथी वन्देभारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच.
5.पांचवीं वंदेभारत को चेन्नई से मैसूर के बीच चली.
6.छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली.
7.सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के रूट पर दौड़ी.
8.आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच शुरू की गयी है.
9.आज दो और वंदेभारत को मिलाकर संख्या 10 हो जाएगी.
Add Comment