Breaking News :

Pratapgarh : मनरेगा कर्मियों की मिलीभगत से बनाये फर्जी जॉब कार्ड, नोटिस जारी

 

प्रतापगढ़ में मनरेगा कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी जॉबकार्ड बनाये गये और 63,731 रुपये का भुगतान कर लिया गया। जिसके बाद मंडलायुक्त के निर्देश पर डीसी मनरेगा ने आरोपी प्रधान समेत 8 कर्मचारियों को वसूली के लिए नोटिस जारी किया है।

बता दें, बाबागंज विकास खंड के झींगुर गांव निवासी प्रशांत कुमार ने मंडल आयुक्त से शिकायत की थी कि अजय कुमार, संजय कुमार और रेखा देवी ने फर्जी जॉबकार्ड बनाकर 63,731 रुपये का भुगतान कर लिया है। जांच में मामला सही पाये जाने पर अब नोटिस जारी किया गया है।

वहीं डीसी मनरेगा इंद्रमणि तिवारी ने बताया कि एडीओ पंचायत राजेश कुमार सिंह, तत्कालीन वीडीओ विवेक प्रकाश कौशिक, कुलदीप त्रिपाठी, सत्यानंद मौर्य ग्राम प्रधान राम सेवक, तकनीकी सहायक विजय कुमार द्विवेदी, संजय यादव, विनोद कुमार शुक्ल नोटिस जारी कर पैसा वसूल करने को कहा गया है। 

Add Comment

Most Popular