Breaking News :

UP Nikay Chunav : पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना, कल होगा पहले चरण का मतदान

 

उत्तर प्रदेश के अन्य कई जिलों के साथ शामली में भी निकाय चुनाव के अंतर्गत पहले चरण का मतदान कल होना है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारिया कर ली गई हैं। जहां नवीन मंडी स्थल से जिला अधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बाद पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना हो गई है।

दरअसल, 4 मई को जनपद शामली में निकाय चुनाव हेतु मतदान होना है। जिसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन दिन रात जुटा हुआ है। जहां बुधवार को शहर के नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया है। जहां पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले डीएम ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी है।

सभी अपने कार्यों पर मुस्तैद रहेंगे

इस दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शामली जनपद में चुनाव का प्रथम चरण में मतदान होगा। उसके लिए सभी तहसील मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। जिसके संबंध में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस ऑफिसर को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने कार्यों पर मुस्तैद रहें। सेक्टर मजिस्ट्रेट आज ही मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण कर लेंगे कि कहीं कोई किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है।

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा

जिला अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम के 6:00 बजे तक चलेगी। उससे पहले सभी प्रत्याशियों के एजेंट बूथों पर आ जाएंगे। जिन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा। इसके अलावा मतदान शाम को 6:00 बजे तक होना है। इसके बाद कोई भी मतदाता वोट नहीं डाल पाएगा लेकिन जो मतदाता शाम के 6:00 बजे से पहले मतदान केंद्र तक पहुंच जाएंगे, उनके वोट डलवाये जाएंगे। वहीं जिले में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके लिए ऐसे बूथों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी कराई जाएगी। साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की जाएगी। जिससे वहां मतदान करने वाले मतदाता सुरक्षित और भयमुक्त माहौल में अपने मत का प्रयोग कर सकें।
 

Add Comment

Most Popular