प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर लताड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर विपक्ष को सीधा आइना दिखाया। उन्होंने इस इस दौरान त्रिशक्ति का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जनधन, आधार और मोबाइल... ये वो त्रिशक्ति है, जिससे पिछले कुछ सालों में 27 लाख करोड़ रुपये DBT के जरिये सीधा हितधारकों के खातों में ट्रान्सफर हुए हैं। इससे 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक इको-सिस्टम के हाथों में जाने से बच गया है। अब जिनको ये पैसा नहीं मिल पाया, उनका चिल्लाना स्वाभाविक है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे, इसलिए हमने 25 करोड़ से ज्यादा निर्धन परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया। जिसके लिए हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा। हमारे देश में 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। समय-सीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, स्केल और स्पीड का महत्व हम अच्छे से समझते हैं। जब देश के नागरिकों का विश्वास बनता है तो वो लाखों-करोड़ों लोगों के सामर्थ्य में बदल जाता है। हमने लोगों को उनके भाग्य पर नहीं छोड़ा... हमने देश का आने वाला कल उज्ज्वल बनाने का रास्ता अपनाया है जो बहुत जल्द ही अपना भव्य रूप लेगा।
कांग्रेस पर किया तीखा वार-
पीएम मोदी ने कहा कि विकास की गति क्या है, नीयत क्या है, दिशा क्या है, परिणाम क्या है, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम जनता की प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं के आधार पर मेहनत और परिश्रम कर रहे हैं जो सफल भी हो रहे हैं। हमें दिन-रात खुद को खपाना पड़ेगा तो हम खपाएंगे, लेकिन देश की आशाओं को चोट नहीं पहुंचने देंगे।
Add Comment