प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी सवा सौ करोड़ से अधिक लोगों के दिल में बसते हैं। देश की जनता उनसे अपार प्रेम करती है। जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया का दौरा पूरा कर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर आधी रात से ही हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम इकट्ठा होने लगा गया था। इनमें एक खास समर्थक नुर्शीद अली भी था। पीएम मोदी के प्रति उसका प्रेम इतना कि नुर्शीद अली ने रात भर जागकर प्रधानमंत्री मोदी की पेंटिंग बनाई और उसे लेकर मोदी से मिलने एयरपोर्ट पहुंच गया। नुर्शीद अली खुद को मोदी भक्त कहते हैं।
नुर्शीद अली ने मीडिया को बताया कि जैसे ही उनको पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी लैंड करने वाले हैं तो उसने रात भर जागकर पेंटिंग बनाई। अली ने कहा कि मैं 9 साल से पीएम मोदी से मिलने का इंतजार कर रहा हूं। नुर्शीद ने कहा कि मैं मां-बाप से पहले पीएम मोदी का नाम लगाता हूं। उन्होंने मेरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने मेरे देश का नाम रोशन किया है। मेरे लिए दीन-धर्म से बढ़कर देश है।
वहीं पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा है कि ये करोड़ों देशवासियों का प्रेम और विश्वास ही है, जो मुझे नई ऊर्जा से भर देता है और हर पल देश सेवा के लिए प्रेरित करता है।
ये करोड़ों देशवासियों का प्रेम और विश्वास ही है, जो मुझे नई ऊर्जा से भर देता है और हर पल देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। https://t.co/twvuQ2yhh0
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2023
Add Comment