लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले नौ सालों में देश में खेलों के नए युग की शुरुआत हुई है। ये युग दुनियाभर में भारत को एक खेल शक्ति बनाने के साथ-साथ समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलों को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है, खेल अब पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। जिसको देश की पहली राष्ट्रीय खेल यूनिवर्सिटी के निर्माण से मदद मिलेगी। अब खेल को आकर्षक पेशे के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों की दशकों पुरानी समस्याओं का निदान किया है और खिलाड़ियों की मदद के लिए बजट भी बढ़ाया गया है। खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।
पहले खेलों में होते थे घोटाले : पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्व सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में खेलों में घोटाले होते थे, लेकिन अब पूरे देश में खेलों को लेकर नया वातावरण है। पहले केवल कार्यक्रमों के नाम बदले जाते थे, अब खेल को अगले स्तर पर ले जाया जा रहा है। यूपी की योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में खेलों के विकास को लेकर बेहतरीन काम किया जा रहा है।
Add Comment