Breaking News :

PM Modi Death Threat: प्रधानमंत्री मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

 

बुधवार को देर रात तब सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मंच गया जब एक अनजान नंबर से कॉल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारे की धमकी दे डाली। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। 

 

दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियों में बुधवार रात को उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है। इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई और 100 नंबर पर सूचना देने वाले को ट्रेस करना शुरू कर दिया। 

 

नई दिल्ली जिला पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ सूचना देने वाले हेमंत कुमार को रात को ही पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि वह कई सालों से बेरोजगार था और शराब के नशे में उसने यह सूचना दी थी ।देश का खुफिया विभाग, स्पेशल सेल व दिल्ली पुलिस की अन्य यूनिटों आरोपी  हेमंत से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।

 

Add Comment

Most Popular