इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पुलिस की ओर से बुधवार को सनसनीखेज दावा किया गया। जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर में 40 आतंकवादी छुपे हुए हैं। वहीं, लाहौर के जमान पार्क स्थित इमरान खान के घर को चारों तरफ से घेर लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इमरान खान के घर में आतंकवादियों के छुपे होने के दावा करते हुए चारों ओर से घेराबंदी की है। साथ ही पाकिस्तान सरकार की ओर से 24 घंटों के भीतर आतंकवादियों सौंपने का अल्टीमेटम दिया गया। पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री आमिर मीर ने कहा कि पीटीआई को इन आतंकवादियों को सरकार को सौंप देना चाहिए, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट्स के जरिये सरकार को इन आतंकियों के छुपे होने की जानकारी थी।
आमिर मीर ने कहा कि पीटीआई आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रही है। इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले हमले की योजना बनाई थी और 9 मई को निर्धारित योजना के तहत आर्मी इंस्टीट्यूट पर हमले किए गए। वहीं, इमरान खान के घर की घेराबंदी की खबर के बाद उनके समर्थकों के जमा होने लगे हैं। जिसके बाद एक बार फिर पुलिस और पीटीआई समर्थकों के बीच झड़प की आशंका भी बढ़ गई है।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है। सरकार और पीटीआई के बीच खींचतान के चलते देश में तनाव की स्थिति बनी हुई।
Add Comment