मुरादाबाद। यूपी निकाय चुनाव के प्रचार में जुटे राजनीतिक दलों के नेता अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया। मुरादाबाद की उमरी कलां नगर पंचायत जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि वह सपा के नेताओं की तरह नहीं है जो वोट लेने के बाद नजर नहीं आते हैं।
सपा पर तंज़ कसते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा कि 85 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय ने जिन्हें वोट दिया वो एसी कमरों में बैठकर बस ट्वीट करते हैं। उन पर गोलियां चलाई गयी, लेकिन उनकी हिम्मत को कम नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जब तक लोग अपने वोट से अपने नेता और पार्टी को नहीं बनाते, तब तक उनकी समस्याएं हल नहीं होंगी।
इस दौरान ओवैसी ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह योगी और मोदी के खिलाफ बोलते रहेंगे। 2024 में भाजपा को हराएंगे। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बंदूक से इंसाफ नहीं मिल सकता। अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला।
Add Comment