Breaking News :

जनता की बात सुनकर अन्य उम्मीदवारों के उड़ जायेंगे होश


UP Nikay Chunav : यूपी में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है और तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। वहीं सारी पार्टियां अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव मैदान में आ चुकी हैं। वहीं प्रत्याशी बड़े-बड़े वादों को लेकर लोंगों से समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी बीच हमारी टीम हर वार्ड में जाकर उनके किये गये वादों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही वहां के लोगों से भी जानने की कोशिश कर रही है कि वो अपना समर्थन किसे दे रहे हैं।

इसी कड़ी में हमारी टीम रफी अहमद किदवई वार्ड नंबर-62 पहुंची, जहां पर रामकृष्ण यादव बीजेपी के पार्षद थे और इस बार उनकी माताजी मालती यादव पार्षद प्रत्याशी हैं। हमारी संवाददाता ने लोगों से बात की और उनसे जाना कि रामकृष्ण यादव ने क्या क्या काम कराया और यहां के लोग इस बार किसे वोट देंगे।

जवाब में बता चला कि रामकृष्ण यादव ने काफी अच्छा काम किया है। वे बहुत अच्छे इंसान हैं। लोगों ने बताया कि आधी रात को जरूरत पर वे हमारे साथ खड़े रहते हैं। वो ये नहीं देखते कि ये हमारे वार्ड का है कि नहींं, बल्कि सबका काम कराते हैं औऱ इस बार उनकी माता जी मालती यादव को पूरा समर्थन देंगे। 

Add Comment

Most Popular