Breaking News :

रामचरितमानस पर गरमाए विवाद पर सीएम योगी ने कहा, समाज में ज़हर घोलने का काम कर रही सपा

 

हाल के समय में देश की राजनीति में गरमाए रामचरितमानस के विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी बात कही है। एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि ये ऐसे लोग हैं जिन्हें विकास की राजनीति से कोई मतलब नहीं है।इस तरह के विवाद समाज में वैमनस्यता फ़ैलाने की सोच से किये जाते हैं और जनता भली भांति इनकी असलियत जानती है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज़ कसते हुए कहा, इस तरह के विवाद समाज में लाना समाजवादी पार्टी का एजेंडा है। 

योगी बोले सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म है –

सनातन धर्म के संतों पर छिड़ी बहस और जादू टोना, चमत्कार के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है, भारत की पहचान है। सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है। मानवता के कल्याण का मार्ग सनातन धर्म ही दिखाएगा। संत किसी पर कोई विचार नहीं थोपता है, आपको जो पसंद आए, वो करिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में कोई बाधा नहीं है और ये सवाल सिर्फ एक धर्म से ही किया जाता है जो कि बस सवाल करने वालों की मानसिकता को दर्शाता है। 

1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश –

उत्तर प्रदेश में निवेश के सिलसिले में आगामी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होना है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में बढ़ती बेहतर कनेक्टिविटी पर अपना जोर देते हुए कहा “ यूपी में हर जिले की बेहतर कनेक्टिविटी है, आगे और भी बेहतर होगी। 

प्रदेश की पहचान अब राम जन्म भूमि और काशी से है -

फिल्म सिटी के लिए मुंबई में फिल्मकारों से मिलने पर उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का बोलबाला फिल्मों में दिखेगा। पहले अपराध के लिए उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि ली जाती थी और अब प्रदेश की पहचान राम जन्म भूमि और काशी से की जाती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत आगे बढ़ रहा है, जी-20 का समिट इसका उदाहरण है। 

भारत जोड़ो यात्रा पर भी कही ये बात –

कश्मीर में समाप्त हुई राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर योगी ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता के लिए यूपी को मोहरा बनाती है। इस दुविधापूर्ण चरित्र से जनता ऊब चुकी है, कांग्रेस अपनी नकारात्मकता की वजह से डूब रही है। कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के बारे में नहीं सोचते हैं, देश के अंदर ही देश का विरोध करती है। कांग्रेस देश के बाहर देश की निंदा करती है। 

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.