Breaking News :

अफसर बिटिया " श्रुति राव " ने जीता दिल..

 

भोजपुरी फ़िल्म जगत मे ऐसी बहुत ही कम अदाकारा है, जिन्होने अपनी काबिलियत के बल पर हर किरदार मे जान फूँक दी है, उनमे से ही एक है श्रुति राव।  वैसे तो श्रुति पिछले 3 साल के अपने अभिनय के सफर मे हर बड़े अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है, लेकिन उनको उनकी काबिलियत का फल मिला ऐसी फ़िल्म मे जिसमे वो खुद हीरो है.. जी हाँ, श्रुति ने हाल ही मे एक महिला प्रधान फ़िल्म अफसर बिटिया मे केंद्रीय भूमिका निभाई जिसमे उनको अपने अभिनय का हर रंग दिखाने का भरपूर मौका मिला और उन्होंने इस मौके को एक चुनौती के रूप मे स्वीकार करते हुए उस किरदार को खुद मे आत्मसात कर लिया और नतीजा यह निकला की उसकी फ़िल्म ने टेलीवीजन पर रेटिंग का तहलका मचा दिया है। 

आपको बता दें कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. कृत व प्रदीप के शर्मा प्रस्तुत प्रोड्यूसर अनीता शर्मा द्वारा निर्मित अफसर बिटिया मे श्रुति राव के साथ महानायक  कुणाल सिंह और आकाश सिंह यादव मुख्य भूमिका मे हैँ, जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैँ  राकेश त्रिपाठी, कन्हैया एस विश्वकर्मा हैं। श्रुति राव ने बताया कि अफसर बिटिया मूलतः महिला प्रधान फ़िल्म है और यह बेटियों की शिक्षा और उसके पिता के उस सपने पर आधारित है, जो चाहता है कि उसकी बिटिया पढ़ लिख कर अफसर बने। लेकिन गरीबी और मुफलिसी में उस पिता के मन मस्तिष्क पर बेटी को अच्छे जगह पर न पढ़ा पाने की मजबूरी से क्या बीतती है, यही इस फ़िल्म मे दर्शाया गया है। 

Add Comment

Most Popular