गाजियाबाद। पिछले दिनों उत्तराखंड में अवैध मजारों को हटाने की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद अब यूपी में अवैध तरीके से बनाई गई मजारों पर बुलडोजर चल सकता है। दरअसल, गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा के विधायक सुनील शर्मा ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा विधायक ने सीएम लिखा पत्र और तीन मजार की फोटो व वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद में सरकारी जमीनों पर मजार जिहाद के रूप में सोची समझी साजिश के तहत हुई मजारों के निर्माण को हटाकर सरकारी भूमि खाली कराने के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री आदरणीय श्री
(@myogiadityanath) जी को पत्र लिखा। इस ट्वीट में उन्होंने सीएम योगी को टैग किया है।
मेरे विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद में सरकारी जमीनों पर #MazaarJihad के रूप में सोची समझी साजिश के तहत हुई मजारों के निर्माण को हटाकर सरकारी भूमि खाली कराने के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @myogiadityanath जी को पत्र लिखा।@sudhirchaudhary @aajtak @dm_ghaziabad @UPGovt pic.twitter.com/xzxMV1wO6A
— Sunil Kumar Sharma (@sunilsharma_bjp) May 22, 2023
इसके अलावा उन्होंने मंगलवार को कुछ समाचार पत्रों की कटिंग ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको मेरे विधानसभा क्षेत्र, जनपद में कही भी सरकारी जमीन पर मजार का निर्माण हो रहा है तो आप मुझसे, मेरे कार्यालय या फिर #Twitter
@sunilsharma_bjp पर सम्पर्क कर सकते है।'
मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको मेरे विधानसभा क्षेत्र, जनपद में कही भी सरकारी जमीन पर मजार का निर्माण हो रहा है तो आप मुझसे, मेरे कार्यालय या फिर #Twitter @sunilsharma_bjp पर सम्पर्क कर सकते है। #MazaarJihad @sudhirchaudhary pic.twitter.com/opcGDYdRZ4
— Sunil Kumar Sharma (@sunilsharma_bjp) May 23, 2023
सुनील शर्मा ने जिन मजारों का जिक्र अपने पत्र में किया है उनमें राजनगर एक्सटेंशन चौराहे के पास, आईटीएस और हिंडन रेलवे पुल के नीचे स्थित मजार शामिल हैं। उनका आरोप है कि इन मजारों की वजह से यातायात बाधित होता है। मजारों के अवैध निर्माण को मजार जिहाद का नाम देते हुए उन्होंने इनके जरिए धीरे-धीरे सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।
Add Comment