लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता की सुविधा को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में राशन की दुकानों पर रोजाना उपयोग की जाने वाली 35 अन्य चीजें भी मिलेंगी। सरकार का यह फैसला राशन के दुकानदारों की आमदनी बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गयी। जिसके मुताबिक राशन की दुकानों पर दूध एवं दूध से बने उत्पाद (पैक्ड), बिस्किट, ब्रेड, गुड़, घी, नमकीन, सूखे मेवे (पैक्ड), मिठाई (पैक्ड), मसाले, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होज़री), राजमा जैसी जनोपयोगी वस्तुएं मिलेंगी। इसके अलावा सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाड़ू, पोंछा, ताला, छाता, रेनकोट, वॉल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छररोधी अगरबत्ती, बर्तन धोने वाले बार, इलेक्ट्रिक सामान, टॉर्च, दीवार घड़ी, माचिस, नायलान/जूट रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप और प्लास्टिक बाल्टी/मग/छलनी भी मिलेंगी।
इसे राशन की दुकानों के पुराने ढर्रे में भी बदलाव के लिए सरकार के अहम फैसले के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, भविष्य में नई मॉडल की दुकानें भी बनाए जाने की भी योजना है। इन दुकानों में लोगों के लिए रोजमर्रा के सामान उपलब्ध होंगे।
Add Comment