Breaking News :

हरदोई : गैंगस्टर खान मुबारक की अस्पताल में मौत, लंबे समय से था बीमार

 

हरदोई। कुख्यात अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का शूटर खान मुबारक की मौत की खबर है। खान मुबारक हरदोई की जेल में बंद था, जहां तबीयत बिगड़ने पर उसे हरदोई जिला अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। 

जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक खान मुबारक गंभीर निमोनिया बीमारी से ग्रसित था, तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। तबीयत नाजुक होने के कारण उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया, लेकिन उसे बचाया न जा सका। 

बता दें कि मुख्तार अंसारी, ब्रजेश सिंह और मुन्ना बजरंगी के समय का खान मुबारक रहा है। क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर की गोली मारकर हत्या कर वह पहली बार चर्चा में आया था। मुंबई के चर्चित काला घोड़ा कांड में खान मुबारक का नाम शामिल रहा। वहीं, पिछले साल 2 जून 2022 से वह हरदोई की जेल में बंद था। 
 

Add Comment

Most Popular