Breaking News :

Bihar Politics : बिखरने लगी है नीतीश कुमार की JDU, दो और दिग्गज नेता भाजपा में शामिल

 

पटना। बिहार में जेडीयू के नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पिछले साल नीतीश कुमार से किनारा करने वाले जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भाजपा जॉइन कर ली है। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आरसीपी सिंह ने पार्टी में शामिल हुए। 

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह दो दशक से भी ज्यादा समय तक नीतीश कुमार के साथ जेडीयू का हिस्सा रहे, लेकिन पिछले साल उन पर भाजपा के साथ मिलकर जेडीयू को नुकसान पहुंचाने की कोशिश और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा उन पर आरोप था कि उन्होंने नीतीश कुमार से पूछे बिना केंद्रीय मंत्री बनने का फैसला किया। इसके बाद आरसीपी सिंह ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था।

जेडीयू से नेताओं का हो रहा मोह भंग

आरसीपी सिंह से पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहे उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व सांसद मीना सिंह भी जेडीयू छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके हैं। इसी बीच दो दिन पहले जेडीयू से इस्तीफा देने वाली प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। 

Add Comment

Most Popular