NIA ने गैंगस्टर पर कार्रवाई तेज कर दी है और देशभर के कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है। अब तक NIA ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में गैंगस्टर और उनके करीबियों के 70 ठिकानों पर छापा मारा है।
बताया जा रहा है कि एनआईए की यह छापेमारी गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर की जा रही है। गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे, जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है।
एनआईए ने इससे पहले पिछले साल दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी की थी। गौरतलब है कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया और गोल्डी बराड़ पहले से ही एनआईए की रडार पर हैं।
Add Comment