दिग्विजय सिंह की ओर से बजरंग दल पर दिए बयान को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने अब चुटकी ली है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'बजरंग दल पर बैन लगाना तो दूर की बात है, आप ऐसा सोच भी नहीं सकते। नरोत्तम मिश्रा ने बयान का करारा जवाब देते हुए कहा कि , कुछ लोगों का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है और अब कुछ दिनों में सारे जाले साफ हो जायेंगे।' गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहले पाकिस्तान जिंदाबाद - काजी साहब जिंदाबाद सुनाई देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कांग्रेस को खूब लपेटे में लिया और कहा कि दिग्विजय सिंह जहां-जहां जाएंगे वहां, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। साथ ही उन्होंने गुलाम नबी आजाद के बयान का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आजाद कांग्रेस से दूर होने के बाद अब सच बोल पाए हैं क्यूंकि कांग्रेस अपने नेताओं को सच बोलने से रोकती है।
दरअसल, बुधवार को दिग्विजय सिंह ने अपने एक बयान में कहा था कि मध्य प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बजरंग दल में भी कुछ अच्छे लोग हो सकते हैं। इसलिए हम प्रतिबंध नहीं लगाएंगे, पर जो भी व्यक्ति गड़बड़ी करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, बजरंग दल में कई असामाजिक तत्व हैं। अभी हाल ही में किस तरह बजरंग दल के लोग भागते फिर रहे थे, हम सबने देखा है। यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबका है।
दिग्विजय ने आगे कहा कि शिवराज सिंह जी, देश को बांटना बंद करें और देश में शांति स्थापित करें क्यूंकि शांति से ही तरक्की होगी। कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश को बदनाम करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि क्या भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट हमने बनाई है? सिंहस्थ में घपला, श्रीमहाकाल महालोक और बांध निर्माण में गड़बड़ी तो सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा अब कितनों पर एफआईआर करेंगे।
Add Comment