Muzaffarpur: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार पड़ोस की ही एक युवती के साथ लोगों द्वारा छेड़खानी की गई और पीड़िता के भाई द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने इकट्ठा होकर पीड़ित परिवार पर ही हमला बोल दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए इस दौरान आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोलते हुए पथराव कब तक कर दिया l वहीं इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र गांव ककराला का है जहां शुक्रवार सुबह दो पक्षों में संघर्ष हो गया एक पक्ष की दर्जनों महिलाओं और युवकों ने दूसरे पक्ष पर लाठी- पथराव तक कर दिया बताया जा रहा है कि घटना में धारदार हथियारों महिलाओं सहित कई लोग जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है l इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कश्यप समाज की एक लड़की को गांव के ही मुस्लिम समाज का एक युवक सुहेल काफी लंबे समय से छेड़छाड़ कर रहा था, पीड़ित युवती की मां के अनुसार मुस्लिम समाज का युवक सुहेल उसकी बेटी को कई दिनों से परेशान कर रहा था लेकिन डर की वजह से उसने किसी को नहीं बताया। शुक्रवार की सुबह जब पीड़िता जंगल में किसी काम से गई थी तो सुहेल ने फिर से उसका हाथ पकड़ते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने भाइयों के साथ साथ पड़ोसियों को भी दी, जिसके बाद युवती के भाइयों ने आरोपी पक्ष के घर जाकर छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी पक्ष की ओर से दर्जनों महिलाओं और युवकों ने पीड़ित पक्ष की गली में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो। इस वीडिओ मे मुस्लिम महिलाएं हाथों में लाठी-डंडे लेकर कश्यप समाज के ऊपर हमला कर रही थी तभी कश्यप समाज के एक युवक ने घर की छत से हमला कर रही महिलाओं का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित लड़की का कहना है कि हमले के बाद हमने पुलिस में शिकायत की लेकिन अभी तक पुलिस ने हमारी कोई मदद नहीं की है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपी पक्ष लगातार जान से मारने की धमकी देकर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करें और हमें न्याय दिलाएं। अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो हम गांव से पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
इसलिए हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें। वही इस मामले में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला में गांव के दो समुदाय के लोगों में मामूली बात को लेकर कोई विवाद हो गया था जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर वैधानिक कार्यवाही करेगी। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
रिपोर्ट- प्रवेश मलिक, मुजफ्फरनगर
Add Comment