Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार की सुबह हुई बारिश के चलते एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई 5 लोग मलबे के नीचे दब गए वहीं मकान गिरने की जानकारी पड़ोसियों को हुई तो पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए देखते देखते पूरा गांव मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई। जिसके बाद उप जिलाधिकारी सदर और सीओ नई मंडी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद मलबे में दबे लोगों को कड़ी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहीं मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव नसीरपुर का है जहां सुबह हुई बारिश के चलते के मकान की छत भरभरा कर गिर गई जिस में सो रहे परिवार के 5 लोग दब गए वहीं घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला मगर तब तक इदरीश के बेटे उवैस और भांजे की मौत हो चुकी थी वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।
इस दौरान पुरकाजी से रालोद विधायक अनिल कुमार भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार पर भी अपनी भड़ास निकाली उन्होंने कहा इस घटना ने सरकार के उन दावों की पोल खोल कर रख दी है जिसमें सरकार हर परिवार को छत देने का दावा कर रही है मगर इस तरह की घटनाएं सरकार के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है उन्होंने कहा कि गरीब को मकान देने के नियमों में बदलाव होना चाहिए क्योंकि जब गरीब आवेदन करता है तो कहीं उसकी दीवार पक्की बता दी जाती है तो कहीं उसकी छत।
उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा ने कहा कि बारिश के चलते एक मकान की छत गिरी है जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल है घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से जो भी नियमानुसार होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी। दिन निकलते ही हुई इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है देखते ही देखते मौके पर पूरा गांव घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया रिश्तेदारों और परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- प्रवेश मलिक, मुजफ्फरनगर
Add Comment