Breaking News :

Muzaffarnagar : नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष और सभासदों को दिलाई गई शपथ

 

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए निकाय चुनाव के दौरान निर्वाचित हुए निगम अध्यक्ष, पार्षद, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासदों के शपथ के लिए शासन द्वारा 26 और 27 मई निर्धारित की गई थी। जिसके चलते जिले में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष के रूप में मीनाक्षी स्वरूप सहित तमाम निर्वाचित सभासदों ने शपथ ग्रहण की है। 

नगर पालिका परिषद के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सहित सभी सभासदों द्वारा गोपनीयता की शपथ ली गई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, एमएलसी वंदना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, नवनिर्वाचित चेयरमैन के पति गौरव स्वरूप सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों और शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में सभी नवनिर्वाचित सभासद और पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को शपथ दिलाई गई जिसके बाद शपथ ग्रहण करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभी सभासदों को शपथ दिलाई।

इसके दौरान जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पालिका परिषद खतौली और नगर पंचायत बुढ़ाना, नगर पंचायत शाहपुर, नगर पंचायत सिसौली, नगर पंचायत चरथावल, नगर पंचायत पुरकाजी, नगर पंचायत जानसठ, नगर पंचायत मीरापुर, नगर पंचायत भोकरहेड़ी सहित सभी 8 नगर पंचायतों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया गया।

रिपोर्ट- प्रवेश मलिक, मुजफ्फरनगर

Add Comment

Most Popular