मुरादाबाद में रेलवे की ओर से कपूर कंपनी के नए पुल के निर्माण के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। जल्द ही मौजूदा पुल के बराबर में नये पुल का निर्माण शुरू किया जाएगा। रेलवे ने मुख्यालय को नए पुल का डिजाइन स्वीकृति के लिये भेजा है।
बता दें, लाइनपार की करीब चार लाख की आबादी को शहर से जोड़ने वाले कपूर कंपनी से मौजूदा समय में सिर्फ पैदल लोगों का ही आवागमन हो रहा है। दोपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। जल्द ही रेलवे प्रबंधन कपूर कंपनी के पुराने पुल के बराबर में नए पुल के निर्माण की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेलवे की टीम ने नये पुल का डिजाइन भी तैयार कर लिया हैं। डिजाइन को स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दिया हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नया पुल पुराने पुल की तरह ही बनेगा। थोड़े बदलाव भी किये जा सकते हैं, नया पुल पुराने पुल के मुकाबले चौड़ा भी होगा। जिससे दोपहिया वाहन व पैदल लोग आराम से पुल को पार कर सकें। रेलवे की टीम द्वारा तैयार किए गए डिजाइन को मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही नए पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा।
कोचिंग वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह का कहना है कि नए बनने वाले कपूर कंपनी पुल की डिजाइन रेल मुख्यालय भेजी जा चुकी है। मुख्यालय से इसकी स्वीकृति होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी, जिससे अति शीघ्र जनता की परेशानी को दूर किया जा सके।
Add Comment