गोरखपुर। जिले के कैंपियरगंज नगर पंचायत चौमुखा में विधायक फतेह बहादुर सिंह ने शनिवार (29 अप्रैल) को भाजपा चेयरमैन पद की प्रत्याशी शिखा देवी के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
वही, न्यूज टाइम मीडिया से खास बातचीत करते हुए विधायक फतेह बहादुर सिंह ने भाजपा सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरकार की हर लाभकारी योजना जन जन तक पहुंची है और जनता ने भी मन बना लिया है की नगर निकाय चुनाव में भाजपा को अत्यधिक सीटें देने का काम करेगी।
इस दौरान प्रत्याशी प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दे पर किया जा रहा है जनसंपर्क और जनता का अपार स्नेह भी हम सभी को प्राप्त हो रहे है।
Add Comment