Breaking News :

सांसद की पत्नी, बेटे और दोस्त को बदमाशों ने किया किडनैप, कुछ ही घंटों में पकड़े गए किडनैपर्स

 

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद एमवीवी सत्यनारायण की पत्नी और बेटे की किडनैपिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किडनैपर्स मंगलवार को सांसद के घर में उस समय घुस गए। इस दौरान सांसद का बेटा और पत्नी अकेले थे। बदमाशों ने सत्यनारायण की पत्नी से सोना के जेवरात और नकदी छिन ली और उन्हें किडनैप करके साथ ले गए।

पुलिस के मुताबिक घटना के कुछ देर बाद सांसद सत्यनारायण के ऑडिटर दोस्त वेंकटेश्वराव पहुंचे तो घर में कोई मिला। उसी दौरान किडनैपर्स ने उन्हें फोन करके किडनैपिंग की जानकारी दी और उनसे फिरौती मांगी। वहीं, जब वेंकटेश्वराव जब फिरौती के पैसे लेकर पहुंचे तो किडनैपर्स ने उन्हें भी किडनैप कर लिया। वहीं, शिकायत मिलने पर पुलिस ने 17 टीमों को शहर की सीमा पर तैनात कर दिया। पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे किडनैपर्स को धरदबोचा और तीनों बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया। वेंकटेश्वराव और सांसद के बेटे शरत चंद्र को मामूली चोटें आई हैं। 

पुलिस ने दो आरोपियों हेमंत और राजेश को गिरफ्तार किया है। जबकि किडनैपिंग की साजिश में शामिल 5 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी हेमंत कुमार पर हत्या और अपहरण समेत 12 मामले दर्ज हैं। वह 15 दिन पहले ही जेल से छुटकर बाहर आया था। दोनों किडनैपर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Add Comment

Most Popular