पटना। जिले के बिहटा इलाके में पुलिस अधिकारियों पर हमले की घटना सामने आयी है। जहां पर खनन माफियाओं ने माइनिंग इंस्पेक्टर और पुलिस की टीम पर पहले ईंट पत्थर से हमला किया। साथ ही माइनिंग टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा।
दरअसल, बालू ओवरलोडिंग की चेकिंग के दौरान सोमवार को बालू माफिया ईंट-पत्थर से पुलिस की टीम हमला कर दिया। वहीं, पुलिस के कई जवान भाग गए लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ उपद्रवी एक महिला माइनिंग इंस्पेक्टर पीटते दिख रहे हैं। इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
इस मामले में पटना के एसएसपी ने कहना है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बिहटा का यह मामला है। तीन एफआईआर दर्ज की गई है। अभी तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Add Comment